Uttarakhand News : अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी विवि के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, छात्रों को किया सम्मानित किया

Uttarakhand News :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरिद्वार के दौरा पर रहे, इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह गुरुकुल कांगड़ी विवि का दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य के लिए मेहनत कर देश के विकास में भागीदार बनने की अपील की।

Uttarakhand News :Uttarakhand News :

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने 182 छात्रों को गोल्ड मेडल और 181 छात्रों को पीएचडी की उपाधि देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में साल 2014 से लेकर साल 2022 तक के छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधि देने के लिए आमंत्रित किया था, बता दें कि कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में 8 सालों के करीब 1800 छात्र-छात्राओं को स्नातक, परास्नातक, पीजी डिप्मोला, पीएचडी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।

Uttarakhand News : इस कार्यक्रम में अमित शाह को संस्कृत भाषा में मानद उपाधि से अलंकृत किया गया, जिसके बाद उन्होंने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको गर्व होगा कि आप आजादी के अमृत महोत्सव और महर्षि दयानंद के शताब्दी वर्ष वाले छात्र-छात्राएं हैं और सभी मेहनत कर देश के विकास में अपना योगदान दें साथ ही उन्होंने कहा कि अगली रामनवमी पर भगवान श्री राम अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे।

Uttarakhand News :

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। सीएम धामी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है और प्रदेश सरकार की ये कोशिश है कि प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे बढ़या जा सके इसके साथ उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव मदद मिल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *