Electricity Rates: उत्तराखंड के लोगों को अब बिजली के लिए चुकाने होंगे अधिक पैसे, नई दरें होंगी लागू

Electricity Rates: बढ़ती महंगाई के बीच उत्तराखंड के लोगों को अब बिजली के लिए अधिक चुकाने होंगे, राज्य में औद्योगिक और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें बढ़ी हैं। हालांकि फिक्स चार्ज में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली टैरिफ प्लान घोषित कर दिया है, राज्य में पहली बार बिजली की दरों में मौजूदा टैरिफ से 13.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका जरूर लगेगा, इसका सबसे ज्यादा असर घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है, बिजली की बढ़ी हुई दरें आगामी 1 अप्रैल से लागू की जाएंगी।

Electricity Rates:

Electricity Rates:

 

घरेलू उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 25 पैसे अधिक छुआकने पड़ेंगे, कॉमर्शियल कंज्यूमर पर 0.57%, इंडस्ट्रियल कंज्यूमर को 1.34% यूनिट बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं। विभाग की तरफ से केवल मछली पलकों को राहत दी गई है और उनको कॉमर्शियल स्लैब से हटाकर डोमेस्टिक में रखा गया है।

Electricity Rates: इसके अलावा बिल का डिजिटल भुगतान करने पर उपभोक्ता को 1.50% और अन्य माध्यम से 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी साथ ही उनपर बढ़े हुए दाम लागू नहीं किए जाएंगे। वहीं किसान अगर ट्यूबवेल का बिल एक महीने में जमा करता है तो उसे भी 5% की छूट मिलेगी। वैसे तो उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है लेकिन हाइड्रो पावर का 30 फीसदी ही इस्तेमाल राज्य में होता है और बाकी बाहरी राज्यों में भेजा जाता है।

कितनी महंगी बिजली :

Electricity Rates:
घरेलू – 6.98%
प्राइवेट ट्यूबवेल – 7.61%
एचटी इंडस्ट्री – 11.05%
एलटी इंडस्ट्री – 11.21%
अघरेलु – 11.41%
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 13.64%
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 14.16%
मिक्स लोड – 15.54%
रेलवे – 22.12%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *