Uttarakhand Election: बसपा ने 37 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, इन्हें मिला टिकट

देहरादून बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड में अपने 37 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बता दें कि बसपा इससे पूर्व अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है जिसमें हरिद्वार जनपद से 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे गये। बसपा राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव लडने का ऐलान कर चुकी है लिहाजा जल्द ही अन्य प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है।गौरतलब है कि उत्तराखंड में बसपा का मजबूत जनाधार रहा है। इस बार पार्टी ने यहां की सभी 70 सीटों पर अपने बूते चुनाव लडऩे की घोषणा की है। अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय और अल्पसंख्यक बसपा का मजबूत वोट बैंक रहा है। यही कारण रहा कि राज्य गठन के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव में बसपा, कांग्रेस व भाजपा के बाद 8 सीटें जीत कर प्रदेश में तीसरी ताकत के रूप में उभर कर सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *