Uttarakhand Board : उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, सीएम धामी ने दी बधाई

Uttarakhand Board : आज उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है, हाईस्कूल का 85.17 फीसदी और 12वीं में 80.98 फीसदी का रिजल्ट रहा। टिहरी के सुभाष चंद्रवंशी ने 10वीं में टॉप किया तो 12वीं में जसपुर की तनु चौहान ने बाजी मारी।

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने रिजल्ट जारी किया। इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1,27,324 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से परीक्षाफल 80.98 प्रतिशत रहा। तो हाईस्कूल की परीक्षा में 1,32,115 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे और परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा, 12वीं में जसपुर की तनु और 10वीं में टिहरी के सुशांत टॉप किया, इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

Uttarakhand Board :Uttarakhand Board

टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने हाईस्कूल में 99% नंबरों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया और 12वीं में तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। तनु चौहान उधम सिंह नगर जिले के जसपुर की रहने वाली हैं। बोर्ड रिजल्ट जारी होने के समय राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहे, इसके साथ ही परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in और results.amarujala.comपर देख सकते हैं।

Uttarakhand Board :  सीएम धामी ने बधाई देते हुए कहा कि- “उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। आप इसी प्रकार सफ़लता के नित नए आयाम प्राप्त करते हुए प्रदेश का नाम रोशन करें, ऐसी कामना करता हूं। परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे निराश ना हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनन्त शुभकामनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *