Uttarakhand: बद्रीनाथ धाम में पितृ पक्ष पर दिख रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Uttarakhand:  विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटती जा रही है, अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालु कर भगवान बद्रीनाथ का दर्शन चुके हैं.

बरसात समाप्ति के बाद एक बार फिर से बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालु तीर्थयात्रियों की अपार भीड़ देखने को मिल रही है, बद्रीनाथ धाम को धरती पर बैकुंठ धाम कहा जाता है.

पितृ पक्ष में यहां इन दिनों देश के कोने-कोने से श्रद्धालु तीर्थ यात्री पिंडदान व तर्पण करने प्रतिदिन हजारों-हजार की संख्या में बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां ब्रह्म कपाल में जो भी पिंडदान व तर्पण करते हैं, पितृ बैकुंठ धाम प्राप्त करते हैं, बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की भारी इजाफा होने से व्यापार भी खूब फल- फूल रहा है.

Uttarakhand:  Uttarakhand:

आज पितृपक्ष के आखिरी दिन धाम में भारी भीड़ लगी हुई है, अब तक बद्रीनाथ धाम में 16 लाख से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं. बद्रीनाथ धाम में पहुंच रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *