Uttarakhand: पीएम मोदी के सम्भावित दौरे पर दीपक रावत ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चम्पावत जिले के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम हेलीपैड छमनिया, गलचौड़ा और अद्वेत मायावती आश्रम लोहाघाट का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे हेलीपैड से गलचौड़ा सम्पर्क मार्ग व स्टेडियम के प्रशासनिक भवन में बनाए जा रहे सेफ हाउस निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां किये जा रहे कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्यों को किया जा रहा है, उनमें गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य किए जाएं।

Uttarakhand: Uttarakhand:

उन्होंने गलचौड़ा से मायावती आश्रम तक लोनिवि और एन एच द्वारा सड़क में किए जा रहे सुधारीकरण आदि कार्यों का भी निरीक्षण किया, साथ ही सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त कुमाऊं द्वारा अद्वैत मायावती आश्रम लोहाघाट पहुंचकर कई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहां अद्वैत मायावती आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुद्धिदानंद महाराज से जानकारी ली।

प्रधानमंत्री के भ्रमण के मध्येनजर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कला के छात्रों द्वारा स्टेडियम, अन्य विभिन्न स्थानों में रंग रोगन और विभिन्न कलाकृतियां बनाकर सौंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए, इसके साथ ही आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पिंचा से जानकारी भी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *