Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बादल फटने से तबाही मच गई है। देर रात बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है, अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई तेज बारिश के कारण टूनरी गधेरे में बाढ़ आ गई और मलबा पिंडर नदी में मिलने से पहले तहसील परिसर और आसपास के घरों में घुस गया।
चमोली के एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण थराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है, उन्होंने बताया कि सागवाड़ा में 20 वर्षीय युवती कविता और चेपड़ों में एक अन्य व्यक्ति लापता है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात में ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस सहित राहत और बचाव दलों की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई थी, लेकिन मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टीम को वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
एसडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है और राहत शिविर स्थापित किए जा रहे हैं, चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी भी तड़के ही मौके के लिए रवाना हो गए हैं। चमोली जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग–ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग, मिंग गधेरे के पास मलबा आने से बंद हो गया है।
इसके अलावा, थराली–सागवाड़ा मोटर मार्ग और डूंगरी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद, जिला प्रशासन ने तीन विकासखंडों के सभी स्कूलों में शनिवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं और वह स्वयं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’’
एडीएम विवेक प्रकाश ने बताया कि “थराली में रात में अतिवृष्टि से जो है थराली शहर हो गया, सागवाड़ा गांव हो गया, चेपड़ों हो गया और आसपास इलाके जो हैं वहां काफी अतिवृष्टि हुई। काफी जो नुकसान हुआ है और मलबा आने से जो है एक कविता नाम की 20 साल की महिला दब गई हैं वहां पर और एक व्यक्ति जोशी जो है चेपड़ों में लापता है।
रात में हम लोगों ने मूव करा दिया एसडीआरएफ की टीम थी, एनडीआरएफ की टीम को करा दिया था, क्योंकि रास्ता ब्लॉक हो गया है और इसलिए जो है दिक्कत हो रही है लोगों को बाकी तहसील का जो स्टाफ है और प्रशासन वहां लगा हुई है राहत कार्य में”