Uttarakhand: 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां जोरों पर, कई शहरों में किया जायेगा आयोजन

Uttarakhand:  उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर खेल विभाग ने तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। खेल सचिव जितेंद्र सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री का अनुमोदन मिल चुका है और मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि खेल विभाग इसको पूरी तत्परता से आयोजित करवाई, उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया काफी लंबे समय से चल रही थी और जीटीसी से 34 खेलों को मान्यता मिली थी। अब 38 वां राष्ट्रीय खेल होने के साथ ही इसमें 38 खेल जोड़ने का प्रावधान किया गया, उन्होंने कहा कि चार खेलों में से योगासन मलखान और कीर्तन को इसमें जोड़ दिया गया है और एक खेल को जल्द ही जोड़ दिया जाएगा।

Uttarakhand:  Uttarakhand: 

जितेंद्र सोनकर ने बताया कि कई शहरों में अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिससे हर जगह खिलाड़ी पहुंच सकेंगे और टूरिस्ट हब के चलते भी इन साथ अलग-अलग शहरों को इसीलिए चयनित किया गया है। इसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर और गुलरभोज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *