Uttarakhand: भारी बारिश से कई जगहों पर भारी परेशानी, घर-सड़कों में पानी भरा

Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, राज्य के कई हिस्से में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

देहरादून जिले में डोईवाला ब्लॉक के माजरी ग्रांट गांव में शनिवार रात भर बारिश हुई। कई जगहों पर पानी भर गया और सड़के पानी में डूब गईं, लोगों को डर है कि समय रहते पानी निकलने की व्यवस्था नहीं हुई तो हालात और बदतर होंगे।

उन्होंने सरकार से इस परेशानी को फौरन दूर करने की अपील की है, मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में 29 और 30 जून को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बारिश का पूर्वानुमान देखते हुए माजरी ग्रांट गांव में लोगों को डर है कि उनके लिए अभी और बुरा वक्त आ सकता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि “रात भर से बारिश हो रही है। और बारिश के पानी से जो मैंने मकान बनाया है, रहने के लिए, ये पूरा गेट तक भर गया था। पूरा गेट तक भरने के बाद यहां पर पूरा ये पानी भर चुका है।”

“अभी बारिश के मौसम की शुरुआत हुई है। मुझे बहुत चिंता है कि जब ये मौसम बारिश का और बढ़ेगा, और बारिश होगी तो मुझे लगता है कि यहां पर या तो आदमी मरेगा या रहने लायक नहीं बचेगा। हमें ये जानना है कि यहां पर सरकार ने पानी की निकासी की क्या व्यवस्था की है। और अगर हमारा यहां कुछ हो गया नुकसान, ऊंच-नीच होगी, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।

हमने जमीन ले रखी है। रजिस्ट्री कर रखी है। पक्का मकान बना रखा है, मगर ये हमारे रहने लायक नहीं बचेगा तो हमारे किसी काम का नहीं है। मेरी सरकार से विनती है, कि हमें इस मुसीबत से जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए और यहां इस मकान को इस एरिया को, इस क्षेत्र को रहने लायक बनाया जाए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *