Uttarakhand: राज्य में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या, गौशालाओं का कराया जाएगा निर्माण

Uttarakhand: पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे काफी समस्याएं पैदा होती हैं, एक आंकड़ों के मुताबिक लगभग पूरे प्रदेश में 25000 ऐसे आवारा पशु हैं. जो सड़कों पर भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल की वजह से कई सरकारी भूमि को डीएम के मध्यम से आवारा पशुओं के लिए चयनित किया है।

Uttarakhand: Uttarakhand

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि उनके मंत्री बनते जहां पहले ₹4 रुपये 75 पैसे पशुओं के भट्टे के लिए रोजाना दिया जाता था, वहीं अब यह राशि बढ़कर 80 रुपए प्रतिदिन हो गई है और उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी शुरुआत उत्तराखंड सरकार ने कर दी है और सितारगंज में 7 एकड़ में एक गौशाला का निर्माण करवाया गया है, जिसे एक एनजीओ द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इसके साथ ही प्रदेश में कई अन्य गौशालाओं का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि जो आवारा गोवंश है उसको संरक्षण दिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *