Dehradun: देहरादून में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

Dehradun:  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, बीते 24 घंटो में देहरादून में 13 नए डेंगू के मरीज मिले और अब तक 431 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम अलर्ट मोड़ पर है.

देहरादून में डेंगू ,मलेरिया ,वायरल जैसी कई बीमारियां लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं, इसके चलते देहरादून के लगभग हर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां तक जिला प्रशासन का सवाल है तो प्रशासन का साफ तौर पर कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया है. जहां सबसे अधिक डेंगू और मलेरिया के लार्वा पनप रहे हैं, जिसके लिए कार्यवाही भी प्रशासन की ओर से की जा रही है, साथ ही सीएमओ के साथ बैठक करने के उपरांत किस तरह इस समस्या से निजात पाई जाए. इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं

Dehradun:Dehradun

बता दें कि प्रदेशभर में अभी तक 431 डेंगू के मामले देखने को मिल चुके हैं, हालांकि अधिकांश डेंगू के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार की बात करें तो कल 13 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और अब देहरादून में एक्टिव मरीजों की संख्या 49 रह गयी है.

वहीं स्वास्थ्य सचिव आर राजेश पहुंचे दून अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का कर रहें औचक निरीक्षण राजधानी दून में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ रही हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों के चलते दून मेडिकल कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *