Uttarakhand : चमोली के जोशीमठ में एक मकान ढहा, चार लोग मलबे में दबे, दो की हुई मौत

Uttarakhand : चमोली जिले के जोशीमठ में लगातर हो रही बारिश के कारण एक मकान गिरने की खबर सामने आ रही है, जिसमें चार लोगों के दबने होने की आशंका है। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और अन्य का रेस्क्यू जारी है. एसडीआरएफ का कहना है कि इस मकान में सात लोग रहते थे.

उत्तराखंड के चमोली में देर रात एक मकान के टूटने से चार लोग मलबे में दब गए, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार जोशीमठ के पास हेलंग में एक मकान ढह गया है, जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

Uttarakhand : Uttarakhand

जानकारी के अनुसार 4 लोगों को रेस्क्यू कर निकाल लिया है और एंबुलेंस के जरिये जोशीमठ भिजवा दिया गया हैं। लेकिन अभी भी अभी कुछ लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनका sdrf द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर हरक सिंह ने बताया कि इमारत में रहने वाले सात लोग अलकनंदा नदी के तट पर पास की क्रशर इकाई में काम करते थे. उन्होंने कहा, ‘उनमें से एक, अनमोल, जो लगभग 20 वर्ष का था], की मृत्यु हो गई है. पांच लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि फंसे हुए एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास जारी हैं.

Uttarakhand : एसडीआरएफ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि- “ग्राम हेलंग, जोशीमठ, चमोली में इमारत ढह गई, प्रारंभ में एसडीआरएफ, सिविल प्रशासन द्वारा 4 व्यक्तियों को जीवित बचाया गया और स्थानीय लोग,फंसे हुए 2 व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया गया. एसडीआरएफ और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया है इसके साथ ही एक शव भी बरामद किया गया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *