Uttarakhand: उधम सिंह नगर में खुदाई के दौरान गुप्त काल के अवशेष मिले

Uttarakhand:  उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में गोविषाण टीला है, टीले की खुदाई के दौरान गुप्त काल के मंदिर के अवशेष मिले हैं। टीले के ऊपर मंदिर में खुदाई के दौरान मिले अवशेष छठी और सातवीं सदी के हैं।

खुदाई के दौरान ईंटें, मिट्टी के बर्तन और मिट्टी के दीपक के भी अवशेष मिले हैं, एएसआई के मुताबिक अवशेषों को काशीपुर में द्रोण सागर के संग्रहालय में संरक्षित किया जाएगा।

आर्केयोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया डॉक्टर मनोज सक्सेना का कहना है कि “जो गोविषाण टीला है, गोविषाण टीला में उत्खनन हुआ था और उसमें गुप्त पीरिएड की, गुप्त कालीन पांचवीं से छठी शताब्दी, सातवीं शताब्दी के पंचायती स्टाइल मंदिर के, उसके अवशेष मिले हैं। उसी को अभी हम लोग कंजर्व कर रहे हैं। स्ट्रक्चर, मेन स्ट्रक्चर है, उसको हम लोग कंजर्व कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *