Share Market: शेयर बाजार में पांचवें दिन तेजी, सेंसेक्स 281 अंक चढ़ा

Share Market: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार पाचवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 281 अंक चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी नये शिखर पर पहुंच गया। वित्तीय और रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार लाभ में रहा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 281.52 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 अंक पर बंद हुआ। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स एक समय 72,881.93 अंक के उच्चस्तर तक चला गया था। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 17 लाभ में जबकि 13 नुकसान में रहे।

पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.55 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 22,122.25 अंक पर पहुंच गया। बैंक, औषधि और पेट्रोलियम शेयरों में तेजी से कारोबार के दौरान ये रिकॉर्ड 22,186.65 अंक तक चला गया था, निफ्टी के 27 शेयर लाभ में रहे, जबकि 23 में गिरावट रही।

बीएसई मिडकैप 0.29 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि स्मॉलकैप 0.77 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं बीएसई लार्ज कैप 0.35 प्रतिशत चढ़ गया। लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार बाजार पूंजीकरण 391.69 लाख करोड़ रुपये पर पहंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति 2.20 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, आईटीसी और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रही। दूसरी तरफ एलएंडटी, विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस तथा टाटा मोटर्स नुकसान में रहीं।

एशिया के अन्य बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.4 फीसदी के लाभ में रहा, अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहा था। एफआईआई शुक्रवार को शुद्ध लिवाल रहे, उन्होंने 253.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *