बारिश से दुश्वारियां बरकरार: देवदूत बन गर्भवती महिला को SDRF ने उफनता नाला करवाया पार, देखें वीडियो

नीरज गोयल

ऋषिकेश। प्रदेश में बारिश का प्रकोप जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्त व्यस्त है। हर जगह भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर दिख रहा है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में हालत और भी ज्यादा खराब हैं। अधिकांश जगह सड़क मार्ग भूस्खलन और मलबा आने के कारण बंद है। नदी-नाले उफान पर है। कई स्थानों पर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क नदियों में तब्दील हो चुकी है। ऐसे में आवाजाही के लिए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उफनते नदी-नालों को पार करने के लिए लोगों को रस्सियों का सहारा लेना पड़ रहा है। इस दौरान एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन देवदूत बनकर लोगों की जिंदगियां बचा रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर टिहरी जिले से सामने आई है, जहां एसडीआरएफ की टीम ने एक गर्भवती महिला को रस्सियों के सहारे उफनते बरसाती नाले को सुरक्षित पार करवाकर देहारदून अस्पताल के लिए रवाना करवाया।

दरअसल, टिहरी जिले के थाना चंबा के अंतर्गत चौकी कुमालडा के सीतापुर गांव में एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने के चलते महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन 20 अगस्त को हुई अतिवृष्टि में सड़क मार्ग बहने के कारण गांव का संपर्क मुख्यमार्ग से पूरी तरह टूट गया। जिस कारण महिला को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। जिसपर प्रशासन और एसडीआरएफ से मदद मांगने पर मौके पर पहुंची टीम ने गर्भवती महिला को उफनती नदी से रेस्क्यू कर सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद महिला अपने परिजनों के साथ वाहन से अस्पताल के लिए रवाना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *