विधानसभा बैक डोर भर्ती पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले को लेकर मचे घमासान के बीच विदेश से लौटने के बाद पहली बार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी मीडिया मुखातिब हुई। उन्होंने विधानसभा भर्ती में हुए कथित घोटाले पर कहा कि वह दो-तीन दिन से इस पर विचार कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अनुशासनहीनता को नहीं सहा जाएगा। घोटाले मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने 3 सदसीय कमेटी बनाई है। कमेटी में दिलीप सिंह कोटिया, अवनेंद्र सिंह नयाल, सुरेंद्र सिंह रावत को रखा गया है। कमेटी मामले की जांच कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। समिति जो भी रिपोर्ट देगी उसको ट्रांसपेरेंट तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें एक महीने का इंतजार करना होगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि रिपोर्ट में सब कुछ सामने आएगा। जो भी रिपोर्ट में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

One thought on “विधानसभा बैक डोर भर्ती पर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

  1. WOW! It really makes sense. It’s almost as detailed and informative as the articles of my favorite compacom.com website. Now, I’ll read this author too. Maybe, I’ll find more details on any financial matters in addition to Compacom analysts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *