नर्स ने किया रेफर..तो महिला ने अस्पताल के गेट पर ही दिया बच्चे को जन्म

शुभम गंभीर

बाजपुर। भले ही राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राजनीतिक मंचों से अपनी पीठ थपथपाती हो, लेकिन प्रदेश के कई सरकारी अस्पताल सरकार के दावों की पोल आए दिन खोलते नजर आते हैं। ताजा मामला उधम सिंह नगर के एक सरकारी हॉस्पिटल का है। मामला भी ऐसा जिसने पूरे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मचा दी। दरअसल, यहां प्रसव को आई एक महिला ने केलाखेड़ा सरकारी हॉस्पिटल में उचित इलाज़ ना मिलने पर हॉस्पिटल गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं स्वास्थ्य महकमें ने मौजूदा नर्स पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर कर दिया।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के सरकारी हॉस्पिटल केलाखेड़ा में हॉस्पिटल के बाहर मेन गेट पर ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। केलाखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह तड़के नूरी नमक एक महिला के पेट में प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केलाखेड़ा लेकर पहुंचे, तो वहां पर उपस्थित निधि संविदा स्टाफ नर्स ने महिला के बच्चा पेट में उल्टा बताते हुए गर्भवती महिला को बाजपुर के सरकारी हॉस्पिटल रेफर करने की बात कही गई। महिला के परिजन उसको अस्पताल के गेट तक ही लेकर पहुंचे की महिला की डिलीवरी अस्पताल के गेट पर ही हो गई। मोहल्ले की महिलाओं के द्वारा गेट पर ही बच्चे को जन्म दिलवाया गया। उसके बाद चेयरमैन केलाखेड़ा नगर पंचायत अकरम पठान धरने पर बैठ गए। मामले की सूचना मिलने पर उधम सिंह नगर के डिप्टी सीएमओ तपन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले का जायजा लिया और लोगों की समस्या को सुना।

डिप्टी सीएमओ तपन शर्मा ने बताया की जैसे ही उन्हें मामले की सुचना मिली वैसे ही मौक़े पर आकर उन्होंने जायजा लिया। जिसके बाद मौक़े पर स्टॉफ नर्स का ट्रांसफर कर दिया। वहीं आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी। उधर, नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम पठान ने बताया की सरकारी अस्पताल में एक महिला का अस्पताल गेट पर ही महिला का प्रसव हो गया। जिसके बाद डॉ की लापरवाही समाने आई जिसके बाद धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद कुछ मांगे मान ली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *