तराई क्षेत्र के 45 स्कूलों की हालत खस्ता, नौनिहालों की सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने एसएसए के तहत शुरू किया जीर्णोद्धार

नमिता बिष्ट

तराई क्षेत्र ऊधम सिंह नगर जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक के 45 स्कूलों की हालत खस्ता हो चुकी है। जिसको देखते हुए इन स्कूलों का जीर्णोद्धार कार्य समग्र शिक्षा अभियान यानि एसएसए के तहत शुरू किया गया है। पहले चरण में 11 स्कूलों का जीर्णोद्धार हो रहा है, इसके बाद दूसरे चरण में शेष 34 स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। आपको बता दें कि तराई क्षेत्र में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक के 985 स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें से 45 स्कूल रखरखाव के अभाव में खस्ताहाल हो चुके हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वालों की सुरक्षा को खतरा है। कई स्कूलों के दरवाजे सड़-गल चुके हैं जबकि कुछ स्कूलों की छत बारिश में टपकती है। अब शिक्षा विभाग एसएसए के तहत इन स्कूलों का जीर्णोद्धार करा रहा है। इनमें काशीपुर, खटीमा के तीन-तीन, रुद्रपुर के दो, जसपुर, सितारगंज, बाजपुर का एक-एक स्कूल शामिल है। डीईओ बेसिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चिह्नित 45 स्कूलों के कुछ कमरे क्षतिग्रस्त हैं। इन कमरों में बच्चों को नहीं बैठाया जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा में कोताही नहीं बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *