Roorkee News: मुख्यमंत्री धामी ने रुड़की में लक्ष्मी नारायण घाट पर की गंगा आरती

Roorkee News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 मार्च को उत्तराखंड के रुड़की में गंगा नदी के तट पर गंगा आरती की। नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास लक्ष्मीनारायण घाट पर पूरे विधि-विधान से आरती की। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंगा आरती की शुरुआत को “मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा, “मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते हम सभी को गंगा की पवित्रता के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।”

इस अवसर पर रुड़की के बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा सहित मंदिर समिति के सदस्य और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। एक साथ दो धार्मिक पर्व होने से दिनभर शहर और मेन बाजार जाम से हांफता रहा। दिनभर लोगों को शहर और बाजार में रुक-रुककर जाम झेलना पड़ा। ई-रिक्शा, घोड़ा बग्गी और छोटे-बड़े वाहनों से दिनभर सिविल लाइंस, मेन बाजार, नया पुल, आजाद नगर चौक, रामनगर चौक मलकपुर चुंगी, रामपुर चुंगी समेत अन्य जगह पर जाम के हालात बने रहे।

पुलिस भी बैरिकेड लगाकर कई जगह पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पसीना बहाती रही। नवरात्र और ईद के लिए खरीदारी के चलते 30 मार्चको बाजार सुबह से देर रात तक खरीदारों से पैक रहे। इस बीच सबसे ज्यादा दिक्कत मेन बाजार में लोगों को उठानी पड़ी। ई-रिक्शा, घोड़ाबुग्गी और बेहिसाब दुपहिया वाहनों से बाजार बार-बार जाम लगता रहा। लोगों को शॉर्टकट लेकर जाम से निकलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें शहर और बाजार के संपर्क मार्गों पर भी जाम मिला। पुराना रेलवे रोड, नेहरू स्टेडियम, अंबर तालाब, सोत और मच्छी मोहल्ला चौक पर भी लोगों को जाम मिला।

30 मार्च दोपहर को 4:00 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर पर गंगा आरती के शुभारंभ को लेकर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे। कार्यक्रम को लेकर एक दिन पूर्व भी व्यवस्था बनाने पर पुलिस-प्रशासन जुट गया था। नगर निगम पुल पर भी रंग-बिरंगी लाइट लगी। ऐसे में नगर निगम पुल, गंगा ब्रिज, नेहरू स्टेडियम आदि के आसपास बैरिकेड लगाई गई थी। ताकि लोगों को सत्यनारायण मंदिर के आसपास आने से रोका जा सके। लेकिन पुलिस का ट्रैफिक प्लान लोगों के लिए भी मुसीबत बन गया। लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए एक से दो किलोमीटर तक सफर तय करना पड़ा। मेन बाजार, बीटीगंट और सिविल लाइंस आदि जगहों पर लोगों को आने में परेशानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *