Roorkee: भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवा शक्तियों को किया संबोधन

Roorkee: रूड़की कोर कॉलेज में आज भाजपा के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवा शक्तियों को संबोधित किया, इस मौके पर शिव खेड़ा ने भी युवाओं में शक्ति जगाने का काम किया वहीकोर कॉलेज के चेयरमैन जे सी जैन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के दस सालों के कार्यो को उजागर करते हुए तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने की बात कही, कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल भी किये, जिसके त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंच से जवाब भी दिये।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज की और कल का भविष्य मात्र युवा ही है और युवा शक्ति उनके साथ है, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रसिद्ध लेखक शिव खेड़ा की उपस्थिति में आज रुड़की के कोर विश्वविद्यालय में रहना हुआ, जहां ‘विकास की बात, युवाओं के साथ’ कार्यक्रम के तहत युवाओं के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के विजन को रखा, मोदी सरकार के विजनरी कार्यों को साझा किया। युवाओं के साथ सौहार्दपूर्ण और ज्ञानवर्धक बातचीत का आनंद ही कुछ और है। मेरा मानना है कि युवाओं से चर्चा के दौरान आपको हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने को अवश्य मिलता है। युवाओं ने अपने समय और समर्थन के साथ जो जुड़ाव महसूस कराया, उसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।

इस दौरान “एआई आधारित सॉफ्ट स्किल्स” में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन भी किया, निश्चित ही यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के स्वप्न को युवाओं के सहयोग के बिना साकार करना संभव नहीं है। आज की युवा शक्ति माननीय मोदी जी और भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। सभी युवा आगामी 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करेंगे और राष्ट्र हित के बारे में सोचेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। लोकसभा हरिद्वार के युवाओं का मिल रहा समर्थन हमारे साथियों ने कमल चुनने का बना लिया है मन।         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *