Ramnagar: टाइगर रिजर्व में जानवरों की हुई गिनती, मगरमच्छ और घड़ियालों की संख्या बढ़ी

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर में जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जानवरों की गिनती के नतीजे आ गए हैं,  हाल में रिजर्व और कालागढ़ बांध से सटी रामगंगा नदी में ऊदबिलाव, मगरमच्छ और घड़ियाल जैसे जानवरों की संख्या के आकलन के लिए सर्वे किया गया था।

सर्वे के मुताबिक रिजर्व में ऊदबिलावों की संख्या कम हुई है, लेकिन मगरमच्छ और घड़ियालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है, अधिकारियों ने बताया कि पार्क के 12 रेंज में डायरेक्ट साइटिंग मेथड के जरिये सर्वे किया गया, सर्वे तीन दिन तक चला।

दुनिया भर में मशहूर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व 1,288.31 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, यह देश का सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय टाइगर रिजर्व है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन की तरफ से कहा गया कि “ऑटर्स, क्रोकोडाइल और एलिगेटर्स – तीनों की गणना की गई थी। तो उसमें ऑटर्स जो हैं, उनकी संख्या में थोड़ी सी गिरावट इस बार दिखाई है। लगभग मैं 161, पिछले साल की तुलना में 182 थे। उसके तुलना में 161 हमें दिखे हैं ऑटर्स। ये इस बार परिलक्षित हुआ है, जबकि मगर और घड़ियाल – दोनों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।”

इसके साथ ही बताया कि “देखिए, अभी तो ये डायरेक्ट काउंट मेथड होता है, उसके हिसाब से गणना की गई है, जिसमें टीम हमारी लगातार गश्त करती हैं। उसमें ड्रोन के माध्यम से जो प्रत्यक्ष दूरबीन के माध्यम से इनकी गणना की जाती है। ऑटर्स जनरली बहुत इल्यूसिव होते हैं। बहुत आसानी से दिखाई नहीं देते। तो ये भी एक कारण हो सकता है कम संख्या का,  लेकिन इस बार हम लोग प्रयास ये करेंगे कि अगली बार इसमें कैमरा का हम लोग उपयोग करें।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *