पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर,भूस्खलन से कई सकड़ें बंद

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक जारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। पहाड़ों पर जगह-जगह भूस्खलन और मलबे के कारण करीब 200 सड़के बंद हैं, जबकि 10 से ज्यादा स्टेट हाईवे पर भी आवाजाही ठप है। उधर, राजधानी दून में सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह जलभराव से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टिहरी में बारिश के कारण टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है, तो बदरीनाथ हाईवे रडांग बैंड और कंचनगंगा में भूस्खकलन होने की वजह से बंद हो गया है। यात्रियों को बदरीनाथ में ही रोक दिया गया है। वहीं सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि की मशीनरी को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। सड़कों को खोलने के लिए विभाग ने  मशीनें तैनात की हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हो सकती है।

पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल व पिथौरागढ़ में 12वीं तक के सभी शासकीय, अर्धशासकीय व निजी विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार को बंद रखा गया है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने अफसरों को अलर्ट रहने व राहत-बचाव के इंतजाम तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान र्मचारी व शिक्षक स्कूल व कार्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश हैं। उधर, जिला प्रशासन ने भूस्खलन संभावित स्थलों की नियमित निगरानी करने व बंद सड़कों को तत्काल खोलने के इंतजाम रखने के निर्देश जारी किए हैं।

मुनस्यारी थल मोटर मार्ग पर पुल ध्वस्त

प्रदेश में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन से कई सड़कें बंद है।

उधर, भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है। पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। इसी मार्ग से ही सैलानी मुनस्यारी तक पहुंचते हैं। लिहाजा पुल क्षत्रिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

6 दिनों से बिजली गुल

पिथौरागढ़ के सभी हिस्सों में बीती रात से तेज़ बारिश जारी है। रास्ते बंद होने के साथ ही यहां बिजली आपूर्ती ठप है, जिससे जनजीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है। पिथौरागढ़ ज़िले के गोल्फा में 6 दिनों से बिजली गुल है तो बागेश्वर में भी कई दिनों तक ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा रहा।

भारी बारिश से जलमग्न हुआ हल्द्वानी शहर

शहर और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बरसात हो रही है। जगह-जगह जलभराव हो गया है। स्थिति यह है कि लोगों के घरों में पानी घुस गया है। जलभराव होने से लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है।

अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर उत्त राखंड में भी अलर्ट

अमरनाथ में बादल फटने की घटना को देखते हुए उत्तराखंड में भी शासन सतर्क हो गया है। राज्य में अगले तीन दिन भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए शासन ने अलर्ट जारी किया है। अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनंद श्रीवास्तव के अनुसार सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

पर्वतीय मार्गों पर यातायात से बचने की सलाह

मौसम विभाग ने पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है। निचले शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस दौरान संवेदनशील इलाकों में भारी भूस्खलन और चट्टाने खिसकने का भी खतरा है। जिसके चलते शनिवार को पर्वतीय मार्गों पर यातायात से बचने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *