Purnagiri Mela: टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर बरसाती नाले का कहर, श्रद्धालुओं को किया रेस्क्यू

Purnagiri Mela:  पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात, चंपावत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेले में आए तीर्थ यात्रियों के लिए आफत बन कर आई है। हजारों श्रद्धालु यात्रा मार्ग के बरसाती नाले बाटनागाड़ में भारी मलवा आने से फंस गए, वही टनकपुर तहसील प्रशासन ने एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व अभियान चला यात्रा मार्ग में फंसे 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर उनके गंतव्य को रवाना किया है।

यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थ यात्रियों को जलपान भोजन की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा कराई गई। रेस्क्यू अभियान में राजस्व,पुलिस,फायर,एसडीआरएफ,पीडब्ल्यूडी की टीम शामिल रही।यात्रा मार्ग के बाधित होने पर प्रशासन ने मेले में आने वाले यात्रियों से प्रशासन के निर्देशों के पालन करने की अपील की है।चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरी के दर्शनों को आए उन हजारों तीर्थ यात्रियों के लिए उस वक्त आफत बन गई जब टनकपुर पूर्णागिरी यात्रा मार्ग के बीच में बरसाती नाला बाटनागाड़ अपने उफान पर आ गया।

बरसाती नाले के साथ आए भारी मलवे से यात्रा मार्ग में आवागमन पूर्ण बाधित हो गया।जिससे हजारों तीर्थ यात्री यात्रा मार्ग में फंस गए।वही टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ ,पुलिस, फायर व राजस्व टीम द्वारा यात्रा मार्ग में 5000 से भी अधिक तीर्थ यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू कर उनके वाना किया गया, बरसाती नाले से अवरूद्ध मार्ग में फंसे तीर्थ यात्रियों को पानी बिस्कुट जल पान की प्रशासन द्वारा व्यवस्था कराई गई।

इसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का भी लाभ दिया गया।बरसाती नाले के उफान पर आने व सड़क मार्ग में भारी मलवा आने से पूर्णागिरी मार्ग व टनकपुर जोलजीवी मार्ग पूर्ण बाधित हो गया।टनकपुर एसडीएम आकाश जोशी के अनुसार पूर्णागिरी यात्रा मार्ग को खोलने के प्रयास प्रशासन द्वारा शुरू कर दिए गए है।यात्रा मार्ग के खुलने तक प्रशासन ने श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगो से प्रशासन के निर्देशों के पालन करने की अपील की है।

बता दें कि मानसून सीजन के चलते 15 जून को मेला समाप्त होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न इलाको से भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के मां पूर्णागिरी धाम दर्शनों को आने का क्रम जारी है।वही पहाड़ों में हो रही बरसात से टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर आने वाले बरसाती नालों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु स्थानीय प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।वही प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किए गए तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी ने लगभग पांच हजार तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू की बात कही है।साथ ही यात्रा मार्ग के सुचारू ना होने तक पूर्णागिरी तीर्थ दर्शनों को रोक दिया गया है।फिलहाल प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग को खोले जाने का अभियान जारी है।जिसमे अभी लंबा वक्त लग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *