Pithoragarh: पीएम मोदी के दौरे की तैयारी शुरू, विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन के में होगा यह खास

Pithoragarh: धामी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पिथौरागढ़ दौरे की तैयारी शुरू कर दी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का 12 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से बेहद लगाव है और प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा राज्य के लिए बेहद उत्साहवर्धक होता है.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की जनता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की प्रतिक्षा करती है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि पिथौरागढ़ में जनसभा आगामी 12 अक्तूबर को प्रस्तावित है, पार्टी ने तैयारियों को अंतिम रूप देना भी शुरू कर दिया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल को पीएम के कार्यक्रम और जनसभा का संयोजक नियुक्त किया गया है. दोनों नेता रैली में पार्टी गतिविधियों, कार्यक्रमों, कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के बीच समन्वय बनाएंगे और जनसभा की तैयारियों का प्रबंधन करेंगे।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उत्तराखंड में 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच में राजधानी देहरादून में विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है और तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में आपदा प्रबंधन के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में कई देशों के विशेषज्ञ शामिल होंगे साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

Pithoragarh: Pithoragarh:

उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चर्चा की जाएगी, बता दें कि दिसंबर में आपदा दिसंबर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है उसके पहले आपदा प्रबंधन को लेकर सम्मेलन किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से कार्य कर रहे हैं।

बता दें कि निवेशकों को राज्य में आमंत्रित करने के उद्देश्य से सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज दिल्ली दौरा है, इस कार्यक्रम के तहत सीएम आज शाम उत्तराखंड सदन नई दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों में काफी उत्साह है, शुरूआत से ही करोड़ों रुपए के प्रस्ताव आ रहे हैं जिसका सरकार आंकलन कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *