स्कूल-कॉलेज के बाहर रहेगा पिंक पुलिस का पहरा, मनचलों पर कसी जाएगी नकेल

पौड़ी। पौड़ी में अब बालिकाओं के स्कूल-कॉलेज के बाहर पिंक पुलिस का पहरा रहेगा। ताकि छुट्टी के समय मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर इनपर नकेल कसी जा सके और बालिकाएं खुद को असुरक्षित महसूस न कर पाए। दरअसल एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने पौड़ी श्रीनगर और कोटद्वार में पिंक पुलिस का गठन किया है, जिसमें महिला पुलिस को ये जिम्मा दिया गया है। जिससे बालिकाये खुद को स्कूल से बाहर निकलर कर असहज महसूस न करें। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि इस प्रयास से बालिकाएं आसानी से पुलिस तक कोई भी शिकायत पहुंचा सकती है, जबकि इस प्रयास से बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ जैसे अपराध भी रुकेंगे। एसएसपी ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी और महिला थाना प्रभारियों को पिंक पुलिस की पहल को सार्थक बनाने का जिम्मा सौंपा है। वहीं पुलिस स्कूलों में जाकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण भी सिखा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *