Pauri: विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पैठपडाव क्षेत्र में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद किया गया, हालांकि अभी भाजपा हाईकमान द्वारा पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उससे पूर्व ही आज कार्यालय का शुभारंभ कर दिया गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि शीघ्र ही प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी, उन्होंने कहां की लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, पार्टी हाई कमान पौड़ी सीट पर जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी, पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ अपने प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का काम करेंगे। वहीं इसके बाद विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय में तीनों मंडल अध्यक्षों के साथ सभी वूथ और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी की बैठक लेकर सभी से जनता के बीच जाकर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने की बात करते हुए पार्टी से जोड़ने की अपील की।
विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर देश के साथ उत्तराखंड में जनता में भारी उत्साह देखने को मिला है तथा लगातार लोग भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस बार जहां एक ओर देश में लगातार तीसरी बात भाजपा की सरकार बन रही है तो वही इस बार एक बड़े अंतर से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, इसके साथ ही उत्तराखंड पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी, उन्होंने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता काफी खुश है तो वही कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है।