OTT Platform: अनुराग ठाकुर ने ओटीटी पर टीवी सीरियल ‘स्वराज’ किया लॉन्च

OTT Platform:  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी, निर्माता अभिमन्यु सिंह, बोनी कपूर, सुभाष घई और प्राइम वीडियो इंडिया के प्रमुख सुशांत की मौजूदगी में मुंबई के मुक्ती कल्चर हब में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर दूरदर्शन के टीवी सीरियल”स्वराज” का पहला सीज़न लॉन्च किया, जहां उन्होंने कहा कि हमें देश के युवाओं में भारत के गौरवशाली इतिहास को लेकर गर्व महसूस करना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि “अगर हम अपने राष्ट्र के लिए एक महान भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं, तो हमें युवाओं में अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि ये सीरीज हमारे युवाओं में हमारे देश के इतिहास के प्रति गर्व की भावना पैदा करेगी।” बता दें कि 75 एपिसोड वाले टीवी सीरियल “स्वराज” का उद्देश्य 15वीं शताब्दी के बाद से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को दिखाना और उन नायकों के जीवन और बलिदान को बताना है जिसको बहुत कम लोग जानते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि “यह वह धारावाहिक है जिसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत मोहत्सव अभियान से प्रेरणा लेकर हमने दूरदर्शन के माध्यम से शुरू किया था, यह कार्यक्रम भारत की आजादी की 75वे वर्षगांठ को समर्पित है। आप सभी जानते हैं कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अनगिनत वीरों मे अपना बहुत बड़ा योगदान दिया। भारत की आजादी में वीरता की वो गाथाएं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं, वो युद्ध जो इतिहास के पन्नों में कही गुम है और आज उन्हीं इनगिनत वीरों और वीरांगना, उसके अदम्य साहस की कहानी है, आज का यह  कार्यक्रम अपने आप में बेहद खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मनाकर हम अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *