Gujarat: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की दिशा में बढ़ रहा आगे- अश्विनी वैष्णव

Gujarat: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के विकास को लेकर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की तरफ बढ़ रहा है, पीएम मोदी ने करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 1962 से भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री लगाने की कोशिश की जा रही थीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और साफ नजरिए की वजह से देश विकसित भारत की तरफ आगे बढ़ रहा है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां इस दिन को विकसित भारत के निर्माण के लिए याद रखेंगी, भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री ने सबसे आगे रखने के मकसद से एंड-टू-एंड सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन की स्थापना की गई है, इस पहल से देश के युवाओं के लिए रोजगार के मौके मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि “1962 से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को भारत में स्थापित करने का प्रयास चल रहा था, आज कामयाबी मिली है और ये कामयाबी केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साफ विजन निर्णायक नेतृत्व के कारण मिली है। आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। आने वाली कई पीढ़ियां विकसित भारत के निर्माण में आज के दिन को याद करेंगी। आज एक साथ तीन-तीन सेमीकंडक्टर यूनिट्स का भूमि पूजन है। इन तीनों प्रोजेक्ट और हाल ही में हुए माइक्रॉन प्रोजेक्ट इन चारों को मिलाने से भारत में चार बड़े सेमीकंडक्टर प्लांट तैयार होंगे और भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री स्थापित होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *