Dehradun IMA में कल होगी पासिंग आउट परेड

भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करते ही 314 जैंटलमैन कैडेट बतौर अफसर सेना में शामिल हो जाएंगे. इस पासिंग आउट परेड में भारत के 11 मित्र राष्ट्रों के 30 कैडेट भी पास आउट होंगे । इस बार भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड में शिरकत करने देहरादून पहुंच रहे हैं । तो वहीं शनिवार को जब अंतिम पग पार करने के बाद कैडेट जब भारतीय सेना का हिस्सा बनते हैं तो वह गौरवमई क्षण होता है आईएमए की ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग में  कैडेट अंतिम पग पार करके देश की सेवा में हर वक्त तैयार रहने की कसम खाकर शामिल हो जाएंगे यह क्षण हर किसी से देश के लिए अत्यधिक प्रेम असाधारण चरित्र सम्मान कर्तव्य की मजबूत भावना आत्मविश्वास क्षमता साहस की मांग करता है. शनिवार को होने वाली मुख्य परेड से पहले अकादमी में कमांडेंट परेड का आयोजन भी किया गया. इसे पासिंग आउट परेड के अंतिम रिहर्सल के रूप में देखा जाता है। रिहर्सल में परेड कमांडर  ने कैडेट्स में जोश भरते हुए कहा कि सेना की प्रतिष्ठा व उनके कंधों पर है सैन्य अधिकारी बनने की राह पर अग्रसर कैडेट्स ने कड़ी मेहनत के बूते यह सम्मान हासिल किया है.

इस बार भारत के साथ मित्र राष्ट्रों के कैडेटस की संख्या

उत्तराखंड के 29 /उत्तराप्रदेश के 51/हरियाणा 30/महाराष्ट्र 21/पंजाब 21/राजस्थान 16/हिमाचल प्रदेश 17/मध्यप्रदेश 15/केरल 10/दिल्ली 13/जम्मू कश्मीर 09/छत्तीसगढ़ 04/गुजरात 05/आंध्र प्रदेश 04/बिहार 24/अरुणांचल प्रदेश 01

/चंडीगढ़ 02/झारखंड 02/कर्नाटक 09/लद्दाख 01/मणिपुर 02/मिजोरम 03/नागालैंड 01/उड़ीसा 01/तमिलनाडु 07/तेलंगाना 02/त्रिपुरा 01/पश्चिम बंगाल 08/भूटान 13/मालदीव 03/म्यांमार 01

मित्र राष्ट्रों के कैडेट्स की संख्या

नेपाल01/श्री लंका 04/सूडान 01/तजकिस्तान 02/तंजानिया 01/तुर्किस्तान 01/वियतनाम 01/उजेबिकिस्तान 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *