देहरादून। उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है। यहां के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। और बात उत्तराखंड की बेटियों की हो तो यहां की बेटियों ने सेना, बॉलीवुड जगत से लेकर खेलों में भी अपने हुनर का डंका बजा रही हैं। इसी कड़ी में एक और बेटी ने क्रिकेट के मैदान से सबका दिल जीता है। इससे पहले भी एकता बिष्ट, मानसी और स्नेहा राणा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में धाक जमाई है। अब नंदनी कश्यप ने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए चयनित होकर देवभूमि का नाम रोशन किया है। बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अंडर-19 टीम की खिलाड़ी नंदनी कश्यप का चयन भारतीय अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। नंदनी कश्यप का चयन बतौर विकेटकीपर- बल्लेबाज हुआ है। नंदनी 27 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की शृंखला में भारतीय जर्सी में खेलती नजर आएंगी। नंदनी इस शृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने जा रही हैं। नंदनी कश्यप अपने परिवार संग देहरादून की नेहरू कालोनी में रहती हैं। नंदनी कश्यप ने क्रिकेट की बारीकियां क्रिकेट कोच रवि नेगी से सीखी हैं। इन दिनों नंदनी अपने खेल को और बेहतर करने के लिए खूब मेहनत भी कर रही हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.