Nainital: हल्द्वानी में बरसाती नाले के उफान में फंसी कार, स्थानीय लोगों ने बचाई वाहन सवारियों की जान

Nainital: हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशयाली में रकसिया नाला बरसात के कारण उफान पर है और इस उफान में आज एक कार फंस गई. तेज बहाव के कारण लोग गाड़ी से बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे, इतना ही नहीं गाड़ी का चालक भी फंसा रह गया था. लोगों की चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

ग्रामीण और राहगीरों ने कार सवारों को बचाने के लिये प्रयास किया, स्थानीय लोगों ने गाड़ी से एक-एक करके उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. रस्सी के सहारे कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, बता दे कि प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि नदी-नालों से दूर रहें और लेकिन कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.

Nainital: Nainital: 

आज नैनीताल के हल्द्वानी में बरसाती रासकिया नाले के तेज बहाव में एक कार फंस गयी और कार में कई लोग सवार थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया और लोगों की ज़िदगी को बचाया.

उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिस कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से नदियां और बरसाती नाले उफान परआ गये हैं। ऐसे में आज हल्द्वानी के बरसाती नाले में कार फंस गई और रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *