Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स का एंडोस्कोपी रूम आग की चपेट में आया, लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू

Delhi AIIMS: दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लग गयी है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम जारी है. जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं मिली है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स का एंडोस्कोपी रूम आग की चपेट में आ गया था और अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई थी और मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंचीं. इसके साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है, आग इतनी तेज लगी थी कि बिल्डिंग से धुआं निकलता दिखाई दे रहा था, हालांकि समय रहते लोगों को सुरक्षित निकाला गया.

Delhi AIIMS: Delhi AIIMS: 

आग इतनी तेज लगी थी है कि बिल्डिंग से धुआं निकलता दिखाई दे रहा था, समय पर वॉर्ड से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. तो अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 6 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं।

Delhi AIIMS: अधिकारियों का कहना है कि एम्स के ओल्ड ओपीडी की दूसरी मंजिल पर एंडोस्कोपी में आग लगी थी और कमरे से सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली AIIMS में देश के अलग-अलग जगहों से इलाज कराने के लिए आते हैं और हर दिन लगभग हजारों की संख्या में मरीज यहां पहुंचते हैं. दिल्ली एम्स में सुविधाएं भी वर्ल्ड क्लास हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *