Nainital: जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी मिलने से गांवों में खुशी का माहौल

Nainital: उत्तराखंड के जमरानी और आसपास के गांवों में खुशी का माहौल है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उत्तराखंड के जमरानी बांध परियोजना को प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।

परियोजना की लागत 2,584 करोड़ रुपये है। इस परियोजना को नैनीताल जिले में गोला नदी पर जमरानी गांव के पास तैयार किया जाना है। गोला नदी राम गंगा की सहायक नदी है। परियोजना को मंजूरी देने के लिए गांव वालों और विधायक ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

अधिकारियों के मुताबिक प्रोजेक्ट की लागत में संशोधन का काम पूरा होते ही टेंडरिंग का काम शुरू हो जाएगा। गांव वाले खुश हैं क्योंकि बांध परियोजना से न सिर्फ इलाके में पानी और सिंचाई की समस्या दूर होगी, बल्कि आसपास रहने वालों को रोजगार भी मिलेगा।

निवासियों का कहना है कि “पिछले 50 साल से लगभग सुन रहे हैं कि जमरानी अब बनेगा, तब बनेगा ये। अब आज तक तो वो बना नहीं। अब आगे जाने क्या हो। सुनने में आ रहा है कि बनेगा, बनेगा। यही सुनने में आ रहा है। इसके बनने से हमें बहुत फायदा
होगा। हमारे गांव को, आसपास के दूसरे क्षेत्र वालों को, सबको फायदा होगा।”

Nainital:  Nainital:

इसके साथ ही जमरानी गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि “कल देर रात जमरानी, जो कई वर्षों से राजनीति की भेंट चढ़ रहा था, जो कई वर्षों से लटका हुआ था। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि जमरानी बांध बनेगा। और पिछली देर रात माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इसकी स्वीकृति उनसे मिल चुकी है। इसके लिए मैं पूरे क्षेत्र वासियों की ओर से धन्यवाद करना चाहता हूं।”

वहीं विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि  “क्षेत्र के लोगों ने जो सपना देखा था कि आज से 50 साल पहले उसकी नींव रखी थी। उसके बाद 50 साल ये मुद्दा राजनीति में रहा। लेकिन आज हमारी सरकार ने माननीय नरेंद्र मोदी जी ने, माननीय पुष्कर धामी जी ने, सबके प्रयासों से ये कैबिनेट में हमारा बांध का जो प्रोजेक्ट था, वो पास हो गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *