Nainital: नैनीताल के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानियों का तांता

Nainital: उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों देशी-विदेशी सैलानियों का तांता लगा है, नैनीताल जिले में पड़ने वाले नेशनल पार्क में देश में सबसे ज्यादा बाघ पाए जाते हैं, नेशनल पार्क में आठ ईको-टूरिज्म जोन हैं। यहां दिन में सफारी और रात में ठहरने के लिए गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग 31 मई तक फुल हो चुकी है।

भारी संख्या में सैलानियों के आने से टूरिज्म उद्योग के जरिये आजीविका चलाने वाले खुश हैं, पार्क अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ सालों में पार्क में सैलानियों का आना बढ़ गया है। इससे पार्क की आमदनी बढ़ी है, आंकड़ों के मुताबिक पार्क में सालाना करीब 70,000 सैलानी आते हैं। खास कर स्कूल में गर्मी की छुट्टियों के समय सैलानियों की आमद बढ़ जाती है।

पार्क हर साल जून और सितंबर के बीच बारिश के मौसम में बंद रहता है, मलकानी, नेचर गाइड “हमारे साइट्स पे पता लग रहा है कि 31 मई तक जो होटल्स हैं, वो पैक हो चुके हैं। सफारी सारे पैक हो चुके हैं। एक अच्छा संकेत है। कॉर्बेट आने वालों के साथ-साथ यहां के लोकल्स, जिप्सी चालक हैं, होटल व्यवसायी हैं, नेचर गाइड हैं, जो भी लोग इससे जुड़े हैं, उनके लिए अच्छा संकेत है। टूरिस्ट आएगा तो हर किसी को कुछ ना कुछ तरीके से इसमें फायदा मिलेगा।”

नेचर गाइड “कंपेयर टू लास्ट ईयर के सीजन की बात करूं तो बहुत लो जा रहा था सीजन। अभी ऐसा सुनने में आया है कि अभी मई और जून पूरा पैक हो चुका है। तो काफी खुशी की बात है सभी के लिए। और रोजगार होने के बहुत अच्छा चांस हैं। जिप्सी चालक हैं, उनमें खुशी की लहर है। गाइड हैं उनमें खुशी की लहर है। काम बढ़ेगा तो लोकल्स के पलायन की जो हम बात करते हैं, वो काफी अच्छी रहेगी, पलायन नहीं होगा। क्षेत्र में आपको काम मिलेगा। बाहर जाकर आपको काम करने की जरूरत नहीं है।”

डॉक्टर धीरज पांडे, डायरेक्टर, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व “हमारे यहां विदेशी पर्यटकों की आमद बहुत बढ़ी है, पिछले कई सालों से। और रेवेन्यू भी हमारा टाइगर रिजर्व का काफी अच्छा रेवेन्यू जेनरेट हुआ है। और इस समय भी, चूंकि जून 15 को पार्क बंद हो जाता है, उससे पहले सैलानियों का जमावड़ा बढ़ना शुरू हो गया है। सारे जोन हमारे फुल हैं। नाइट स्टे और सफारी से जुड़ी हमारी सारी बुकिंग पूरी हो चुकी है। तो एक अच्छा उत्साह पर्यटकों में देखा जा रहा है। और टाइगर साइट भी इस वर्ष काफी अच्छी, इम्प्रूव हुई हैं। बर्ड वाचर्स के काफी ग्रुप्स इस बार आए हैं। घड़ियाल और मगर की भी प्रेजेंस बहुत अच्छी देखी गई है। इन्हें देखने के लिए लोग यहां आ रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *