Monsoon: मानसून सीजन में डेंगू की चुनौती से निपटने के स्वास्थ्य विभाग तैयार

Monsoon: उत्तराखंड में मानसून सीजन में डेंगू की चुनौती से निपटने के लिए स्वास्थ विभाग तैयारियों में जुट गया है डेंगू को लेकर स्वास्थ विभाग एडवाइजरी जारी कर चुका है, जबकि अस्पतालों में बनाए गए डेंगू वार्ड में समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है, सीएमओ पौड़ी ने जिले के समस्त अस्पताल के सीएमएस को निर्देश दिए हैं की डेंगू पर की जा रही व्यवस्थाओं को जांच लें और अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखे.

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से लेकर उप जिला अस्पताल और जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाए गए हो इसकी जांच कर लें, दरअसल बीते साल डेंगू के केश बढ़ने पर स्वास्थ विभाग की चुनौती बढ़ गई थी अकेले पौड़ी जिले में ही बीते साल डेंगू मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंचा था.

इस साल हालत बेकाबू न हो इसके लिए समय रहते जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं, सीएमओ ने लोगो से अपील की है की अपने इर्द गिर्द गंदा पानी इकट्ठा न होने दे जिससे लार्वा न पनपे इसके अलावा फूल स्लीव कपड़े पहनकर ही बाहर निकले जिससे डेंगू से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *