LANDSLIDE: उत्तरखंड में इन दिनों भारी बरसात का दौर जारी है, पर्वतीय इलाकों में कई जगह भूस्खलन हो रहा है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो गया है.
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग बंद हो गया है और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है. लेकिन बारिश के कारण मलबा हटाने में दिक्कतें आ रही हैं.
LANDSLIDE: 
भूस्खलन की वजह से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर अगस्तमुनि के पास सुबह नौ बजे से यातायात ठप है, सड़क बंद होने की वजह से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे या वहां से लौट रहे सैकड़ों लोग फंस गए हैं। अधिकारियों ने पैदल यात्रियों की आवाजाही पर भी रोक दी है। रास्ते से मलबा हटाने का काम जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले चार घंटे में यातायात की आवाजाही फिर से शुरू हो जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि गौरीकुंड से ही केदारनाथ मंदिर की 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा की शुरुआत होती है और रुद्रप्रयाग जिले भूस्खलन से सबसे ज्यादा खतरा रहता है. बता दें कि रुद्रप्रयाग देश के 10 सबसे अधिक भूस्खलन खतरे वाले जिलों में से पहले नंबर है, पिछले कुछ सालों में यहां भूस्खलन की बड़ी घटनाएं हुई हैं.