Kedarnath: उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश और बादल फटने के बाद गौरीकुंड जिले में सोमवार को पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
केदारनाथ, भीमबली और गौरीकुंड से 10,000 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है।
लिनचोली के पास जंगलचट्टी में बादल फटने से पैदल केदारनाथ जाने वाले रास्ते बंद हो गए थे, केदारनाथ के पैदल रास्ते पर फंसे श्रद्धालुओं समेत 400 से ज्यादा लोगों को एयर लिफ्ट कर लिनचोली भेजा गया।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली, भीमबली, घोड़ापड़ाव और रामबाड़ा समेत कई जगहों पर सड़कें बह गई हैं। कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें टूट गई हैं। इसकी वजह से कई जगहों पर श्रद्धालु फंसे हुए हैं।