Ujjain: सावन के तीसरे सोमवार को मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे।
भगवान शिव को समर्पित सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई को शुरू हुआ था, सावन 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन खत्म होगा।
श्रद्धालु पहली बार हम आए हैं बहुत अच्छा लगा, भस्म आरती हमने शुरू से लेकर देखा, उनको तैयार करना, उनको जल चढ़ाना, फिर दूध से भी फिर दही से भी और फिर पूरा सजाया उन्होंने सब कुछ देखा। दिल खुश हो गया, बहुत खुशी हुई। बहुत अनंद आया बहुत मजा आया, मैं नेपाल काठमांडू से आई हूं, दोस्तों के साथ आईं हूं।”