Kawad Mela 2023: सीएम धामी ने कावड़ मेले को लेकर की समीक्षा बैठक, चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं से खास अपील

Kawad Mela 2023: आगामी कावड़ यात्रा में देश के कोने-कोने से आने वाले कावड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए शासन और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार सीसीआर सभागार पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कावड़ मेले में बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी क्योंकि यह हमारी आस्था का मेला है इस बार का कावड़ मेला दिव्य और भव्य होगा वही चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने अपील करी है कि मौसम की जानकारी लेने के बाद ही चार धाम यात्रा पर आए।

 Kawad Mela 2023: 

 Kawad Mela 2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कावड़ मेले को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है आज मेरे द्वारा इसकी समीक्षा बैठक की गई जनप्रतिनिधियों द्वारा मुझे सुझाव भी दिए गए हैं पिछले वर्ष कांवड़ मेले में जो रिकॉर्ड बना था इस बार वह रिकॉर्ड भी टूटेगा कांवड़ मेले में बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी क्योंकि यह हमारा आस्था और श्रद्धा का मेला है देश के कोने कोने से आने वाले कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से वर्षा की जाएगी सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ एसटीआरएफ की टीम भी लगाई गई है साथ ही हमारे द्वारा प्राप्त मात्रा में कांवड़ मेले में सुरक्षाबलो की ड्यूटी लगाई जाएगी उत्तराखंड शिव भक्तों के स्वागत के लिए तैयार है शिवभक्त शांतिपूर्ण तरीके से हरिद्वार आकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो।

 Kawad Mela 2023: सरकार द्वारा चार धाम यात्रा को मौसम के कारण रोका गया है क्योंकि कई जगह पहाड़ खिसक गए है और मलवा आने से आवागमन बाधित हो गया है इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मौसम काफी खराब हो गया है पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो रही है हम चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अपील करते हैं की चारधाम यात्रा भौगोलिक स्थिति से कठिन होती है यात्री मौसम की जानकारी लेने के बाद ही चार धाम यात्रा पर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *