Delhi Crime: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिनदहाड़े हुई लूट, केजरीवाल ने LG का मांगा इस्तीफा

Delhi Crime: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में आज कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया, लूटपाट का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा। महज कुछ समय में 2 लाख रुपये की लूट की गई। इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने LG पर निशाना साधते हुए इस्तीफा मांग है।

प्रगति मैदान बाइक सवार बदमाशों ने टनल में पहले कार रोकी फिर बैग छीन लिया, बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 2 लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट का एक वीडियो भी आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि 4 लुटेरों ने कैसे सरेआम लूट को अंजाम दे दिया। दरअसल एक डिलीवरी एजेंट कार से जा रहा है, इस दौरान 4 बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके कार को रोका और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग खड़े हो गए।

Delhi Crime: Delhi Crime

जानकारी के अनुसार बैग में करीब 2 लाख रूपए थे और अब इस मामले पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर निशाना साधते हुए कानून-व्यवस्था को लेकर एलजी का इस्तीफा मांगा और कहा कि-“एलजी को इस्तीफा देना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। अगर केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित नहीं बना सकती तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखाएंगे कि किसी शहर को उसके नागरिकों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए।”

Delhi Crime: यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस बदमाशों की तलाश करते हुए मामले की जांच कर रही है। लेकिन दिल्ली में हुई दिनदहाड़े इस वारदात पर कई सवाल खड़े जरूर हो रहे हैं। इस पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि जल्द ही यह बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *