Jim Corbett: अतिक्रमण पर सीएम धामी के कड़े निर्देश जारी, जिम कॉर्बेट पार्क में कई अवैध कब्जे

Jim Corbett:उत्तराखंड में तेजी से अवैध निर्माण और अवैध कब्जे बढे हैं। खासकर देहरादून, हल्दवानी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर जिलों में अवैध निर्माण तेजी से हुए हैं, राजधानी देहरादून में तो अवैध निर्माण बहुत तेजी से हुआ है। राज्य में वन विभाग और रेलवे की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है।

Jim Corbett:

Jim Corbett:

अतिक्रमण पर कार्रवाई :

राज्य में हो रहे लगातार अवैध अतिक्रमण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आश्वासन दिया है कि जहां भी अतिक्रमण होगा, वहां कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जहां भी अतिक्रमण हुआ उसे हटा लें, वरना सरकार ध्वस्त करेगी। कालाढूंगी में एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा की उत्तराखंड में किसी भी कीमत पर इस तरह का अवैध निर्माण और कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा की चाहे कोई भी हो जिसने सरकारी भूमि वन विभाग, राजस्व की या सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा किया है वह तत्काल अपना अतिक्रमण हटा ले नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Jim Corbett: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम कानून को मानने और उसमें विश्वास करने वाले लोग हैं और सरकार का तुष्टिकरण का कोई उद्देश्य नहीं है लिहाजा अतिक्रमण किसी भी कीमत पर नही बर्दाश्त किया जाएगा। बता दें कि रामनगर में विश्व विख्यात कॉर्बेट पार्क में जहां इंसानों के पैदल चलने पर पाबंदी है, वहां कई तरह के अवैध निर्माण और अवैध कब्जे देखने को मिले। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बनाए गए अवैध निर्माण पर फिलहाल सरकार का रवैया सख्त नजर आ रहा है।

रामनगर के नगर अध्यक्ष मदन जोशी का कहना है कि कॉर्बेट के आसपास 10 से ज्यादा अवैध कब्जे हुए हैं और इसकी आड़ में वन संपदा को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी भी अवैध निर्माण हैं इनपर कार्रवाई होगी और उत्तराखंड में किसी भी कीमत पर इस तरह के कब्जे बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *