जलालपुर हिंसा: दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस सतर्क

हरिद्वार जिले में भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की देर शाम हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में हुए बवाल के मामले में पुलिस सख्ती बरत रही है। वहीं मामले में पुलिस ने रविवार की देर रात गांव से ही दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। अब तक शोभायात्रा में हुए बवाल के मामले में पुलिस 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि पुलिस की तरफ से 12 नामजद और 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में पथराव की घटना के बाद पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में न केवल फ्लैग मार्च निकाला, बल्कि पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि डाडा जलालपुर गांव में अब पूरी तरह से शांति है। लेकिन एहतियात के तौर पर गांव मे अभी भी पुलिस बल तैनात है।
क्या था मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गाँव से बजरंग दल के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाल रहे थे। शोभा यात्रा जब डाडा पट्टी गाँव में मुस्लिमों के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी, तभी कुछ लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी। इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए कट्टरपंथी मुस्लिमों ने शोभा यात्रा पर पथराव कर दिया, जिससे वहाँ भगदड़ मच गई। इसमें शोभा यात्रा में साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी आशीष नेगी के अलावा 10 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, पुलिस के अनुसार हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। करीब आठ बजे जैसे ही शोभा यात्रा डाडा पट्टी से डाडा जलालपुर गाँव पहुँची तो एक घर की छत से पथराव शुरू हो गया। इसके बाद दूसरे और तीसरे घर से भी पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान चारों ओर चीख पुकार और भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *