ऊखीमठ। केदार घाटी में बारिश का सिलसिला जारी है। मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कुण्ड-चोपता राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने पड़ रही है। मन्दाकिनी नदी सहित सहायक नदियों का जल स्तर उफान में आने तथा गाड़-गदेरों के बढ़ने से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है। मूसलाधार बारिश से काश्तकारों के खेत – खलिहानों व फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है तथा केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों के तापमान में गिरावट महसूस होने लगी है।
मूसलाधार बारिश को देखते हुए पैदल मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के मध्य नजर प्रशासन ने जगह-जगह एसडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिया है। उधर, मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं कक्षा और आंगनबाड़ी केन्द्रों में दो दिन का अवकाश भी घोषित कर दिया है। मौसम खराब होने के कारण केदारनाथ धाम के लिए उडने वाले हैलीकॉप्टरो की उड़ाने बार-बार प्रभावित हो रही है।