चारधाम और हेमकुंड साहिब में तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 35 लाख पार, टूटा 2019 का रिकॉर्ड

देहरादून। चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के इतिहास में तीर्थयात्रियों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने वर्ष 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम व हेमकुंड साहिब में अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 35 लाख पार हो गया है। अभी चारधाम यात्रा नवंबर माह तक चलेगी, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चारधाम में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 40 लाख से पार जा सकता है।

मानसून सीजन शुरू होने पर चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन मानसून सीजन के समाप्त होते ही एक बार फिर से यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। लगभग सवा चार महीने की चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वर्ष 2019 में सर्वाधिक 34.77 लाख श्रद्धालु चारधाम व हेमकुंड साहिब के दर्शन करने आए थे। जो यात्रा में सर्वाधिक संख्या का रिकॉर्ड था।

अभी तक प्राप्त हुए आंकड़ों के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुले थे। 8 मई से अब तक 12,36,555 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं केदारनाथ धाम में भी 6 मई से लेकर अभी तक 11,63,660 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। वहीं यमुनोत्री धाम की बात की जाए तो अब तक 4,16,927 यात्री आ चुके हैं। गंगोत्री धाम के कपाट भी तीन मई को ही खुले थे, यहां अभी तक 5,31,720 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक 1,73,911 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *