IIT रुड़की में आयोजित होगा 2nd वॉटर कॉन्क्लेव

आईआईटी रुड़की में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारों को संबोधित करते हुए आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर ए.के चतुर्वेदी ने बताया कि आईआईटी रुड़की व एनआईएच रुड़की के द्वारा संयुक्त रूप से द्वितीय वाटर कॉन्क्लेव का आयोजन 2 से 4 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें जल के क्षेत्र में जागरूकता पर चर्चाएं की जाएंगी, इस वाटर कॉन्क्लेव में जल संसाधन से जुड़े सभी विशेषज्ञ पहुंचेगे और जल संसाधन पर चर्चा की जाएगी, वहीं इस वाटर कॉन्क्लेव में भारत के अलावा बाहर के देशों से भी वैज्ञानिक जुड़ेंगे, जो जल से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा कर किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगे। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2020 में प्रथम वाटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया था और उसके सफल आयोजन के बाद ये तय किया गया कि आईआईटी रुड़की और एनआईएच के द्वारा संयुक्त रूप से प्रत्येक दो वर्ष बाद इस तरह के वाटर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने कहा कि इस वाटर कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर आज पत्रकार वार्ता की गई है, साथ ही इसमें तकरीबन 33 एक्सपर्ट्स विदेश से भी जुड़ने वाले हैं, साथ ही जल संसाधनों को लेकर इस कॉन्क्लेव में गहन मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी और किसी अहम निष्कर्ष को निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *