लाखों रुपयों की ऑनलाइन ठगी करने वाले पति-पत्नि गिरफ्तार

मुनेन्द्र नेगी

टिहरी। टिहरी पुलिस ने घनसाली में एक एनजीओ संचालक से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के 35 एटीएम, 12 मोबाइल फोन, 74,500 रुपये की नगदी तथा एक कार बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के एक बैंक खाते को फ्रीज भी करवा दिया है।

टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नाइजीरियन नागरिक इरीबोगे जेरोमे विक्टर तथा नागलैंड की रहने वाली उनकी पत्नी लायंग पिकोलना चांग ने अपने आपको रिर्जव बैंक ऑफ इडिंया का अधिकारी बताते हुये घनसाली की यूनाईडेट नेशन आफ डेवलपमेंट नाम की संस्था के संचालक लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल को ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए करीब 11 करोड़ 25 लाख रूपये की सहायता देने का झांसा दिया, जिसके एवज में दोनों ने बीते वर्ष अक्टूबर माह में संस्था संचालक से करीब 27 लाख 28 हजार रुपये की ठगी की है। एसएसपी ने बताया कि संस्था  संचालक की तहरीर के बाद पुलिस की ओर से गठित साइबर सेल और एसओजी की टीम ने बीते बुधवार को दोनों आरोपियों को आमिक्रान सिटी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है,दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बताया आरोपियों का एक बैंक खाता फ्रीज किया गया हैजिसमें करीब साढ़े पांच लाख रुपये हैं। एसएसपी ने आरोपियों को पड़ने वाली पुलिस टीमों को 2500 रुपये की धनराशि ईनाम के तौर देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *