Harish Rawat :उत्तराखंड में सड़कों की बदहाल स्थिति पर हरीश रावत ने सवाल किए खड़े, सड़कों के गड्ढे बड़ी चुनौती

Harish Rawat : प्रदेश में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर और उसकी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए हैं। हरीश रावत ने कहा कि गड्ढों को ठीक करने के लिए सरकार ऐप बनाने की बात तो करती है, लेकिन धरातल पर सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है और अब इन गड्ढा युक्त सड़कों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ-साथ धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस की तरफ से राज्य सरकार से सवाल जवाब किए जाने लगे हैं, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज कसते हैं, इसके साथ ही धरना प्रदर्शन करके वह जनता को इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला भी बोल रहे हैं।

Harish Rawat :Harish Rawat :

बदहाल सड़क व्यवस्था को लेकर कांग्रेस आक्रोशित नजर आ रही है और सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ भाजपा इस मुद्दे पर बेहतर कार्य करने और जनता को राहत देने की बात कर रही है, कांग्रेस जहां राज्य में बदहाल सड़कों को लेकर सरकार की गलत नीतियों और बेलगाम अफसरशाही को जिम्मेदार मान रही है, तो वहीं भाजपा कांग्रेस को उनके शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की याद दिलाने का काम कर रही है।

Harish Rawat : वैसे तो उत्तराखंड भौगोलिक परिस्थितियों में अन्य राज्यों की तुलना में काफी विषम परिस्थितियों वाला राज्य है और यहां पर सबसे बड़ी चुनौती सड़कों के बिछाए जाल को दुरुस्त रखना है। सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए राज्य सरकार और लोक निर्माण विभाग ने एक ऐप भी बनाया था और जनता से कहा था कि अगर उनके आसपास किसी सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। तो उसकी फोटो खींचकर ऐप पर अपलोड करें जिससे विभाग की तरफ से त्वरित कार्रवाई की जा सके, साथ ही इस ऐप की निगरानी विभाग के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के स्तर पर की जाएगी साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *