Haridwar: हरिद्वार पुलिस ने 04 साल की मासूम की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी सूरज को लक्सर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने मासूम के पिता द्वारा बेइज्जत करने का बदला लेने के लिए उसकी गला घोट कर हत्या की थी। हत्यारोपी पिछले 4-5 माह से पीडित परिवार के साथ गड्डा पार्किग रोड़ीबेल वाला मैदान में पड़ी झोपडी में रहता था और कबाड़ी का काम करता था।
इस घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द सिंह डोबाल ने बताया कि घटना के करीब 10 दिन पूर्व मृतका की मां के साथ अवैध संबंध बनाते हुए मासूम के पिता ने पकड़ लिया था और उसके साथ मारपीट कर झोपड़ी से बाहर निकाल दिया था। तभी से सूरज इस बेइज्जत का बदला लेने की मौके की तलाश में था, 13 मई को मौका मिलते ही परिवार की लाड़ली 04 साल की मासूम को अपने साथ ले गया और रेलवे गुफा में ले जाकर गले में पड़े धागे से गला घोट कर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने मासूम का शव 16 मई को रेलवे गुफा से बरामद किया था, जबकि पीडित परिवार की ओर से 15 मई को सूरज के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी पर 5 हजार और आईजी गढवाल की ओर से 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम ने हरिद्वार से सहारनपुर तक करीब 600 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली, झुग्गी-झोपड़ियों में डोर-टू-डोर पूछताछ की और आखिरकार आरोपी को दबोच लिया। मासूम का शव 16 मई को रेलवे ट्रैक की सुरंग में मिलने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मौके पर पहुंचे और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा 25,000 रुपये और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा 5,000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गई है। एसएसपी ने कहा कि “प्रकरण में आरोपी की तलाश एक अंधेरे से भरे रास्ते जैसी थी, लेकिन टीम ने बेहद काबिलियत और संजीदगी के साथ अपना काम किया है।”