Haridwar: सावन के दूसरे सोमवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने पूजा की

Haridwar:  उत्तराखंड में सावन महीने के दूसरे सोमवार को हरिद्वार के दक्ष महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, पुजारी ने बताया कि “हर साल सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। ये भगवान शिव का ससुराल है, लोग अलग-अलग जगहों से यहां गंगाजल चढ़ाने आते हैं।”

देशभर में सावन के दूसरे सोमवार पर उत्साह दिख रहा है। श्रद्धालु सुबह से शिव मंदिरों में पानी चढ़ा रहे हैं और पूजा कर रहे हैं, कई श्रद्धालु गंगा समेत देश की पवित्र नदियों में डुबकी भी लगा रहे हैं। पूरे देश का माहौल शिवमय है और लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान के साथ पूजा कर रहे हैं।

प्रधान पुजारी ने बताया कि “हर साल सावन के महीने में भीड़ रहती है मंदिरों में। वैसे ही भीड़ है और ये भगवान की ससुराल है दक्श मंदिर इसलिए मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान के ऊपर गंगा जल चढ़ाने के लिए आए हैं।”

इसके साथ ही श्रद्धालुओ का कहना है कि “यहां की मान्यता यह है कि प्रभु सावन-सावन यहीं रहते हैं, सबसे बड़ी मान्यता है और दूसरी बात यह है ये जो है भोले कि ससुराल है जिसकी वजह से ज्यादा मान्यता है, यहां से लोगों की श्रद्धा पूरी हो जाती है। बहुत मान्यता है यहां पर सभी लोग आते हैं दूर-दूर से आते हैं यहां पर और यहां पर भगवान शिव सावन में यही वास करते हैं। क्योंकि ये इनकी ससुराल है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *