Haridwar: सनातन के खिलाफ बयान देने वाली पार्टियों का समर्थन न करें- जे.पी.नड्डा

Haridwar: बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं, आज बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने मतदाताओं से कहा कि वह उन राजनैतिक दलों से दूर रहें जो सनातन धर्म पर ‘विवाद वाले बयान’ दे रहे हैं।

जे.पी.नड्डा ने कहा कि कुछ पार्टियों ने सनातन विरोधी बयान दिए, वहीं कुछ ने चुप रहकर इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि “हम जब सात्विक शक्तियों के आह्वान की बात करते हैं तो दुख के साथ कहना पड़ता है कि कुछ राजनीतिक दल सनातन ताकतों के बारे में अपशब्द भी कहते हैं और तीखी टिप्पणी भी करते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सनातनी ताकतों के बारे में अपशब्द कहते हैं, जो सनातनी ताकतों के बारे में समाज में गलत तरीके के वातावरण पैदा करने का प्रयास करते हैं जो सनातनी ताकतों को एक तरीके से गलत साबित करने का काम करते हैं वही भारत की कुछ पार्टियां चुप्पी साध लेती है, बोलने की हिम्मत नहीं होती ये राजनीति के कारण होती है। बोलिए ऐसी ताकतों को समर्थन देना है क्या? ऐसी ताकतों को समर्थन मिलना चाहिए क्या? जो सनातन के विरुद्ध में बोले और पार्टियां गठजोड़ करके उनके साथ चुप रहें, मुंह पर ताला लगा लें सनातन के पक्ष में बोलने की हिम्मत न हो ऐसी ताकतों का क्या भारत में स्थान होना चाहिए?”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *